सपा नेता अबू आजमी ने यूपी सरकार पर जमकर किए जुबानी हमले, दिया विवादास्पद बयान
ABP News
अबू आजमी ने कहा है कि यूपी में संविधान नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. योगी सरकार को देश के संविधान में यकीन नहीं है. अदालतों को बंद कर वहां पर स्कूल कॉलेज खोल देने चाहिए.
Abu Azmi Attack on UP Government: समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता अबू आसिम आजमी ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देते हुए यूपी में अदालतों को बंद कर वहां स्कूल-कॉलेज खोले जाने की सलाह दी है. अबू आजमी ने कहा है कि यूपी में संविधान नाम की कोई चीज नहीं रह गई है क्योंकि मुख्यमंत्री सीधे ठोंकने की बात करते हैं. उनके मुताबिक अगर योगी सरकार को देश के संविधान में यकीन नहीं है तो उसे सूबे में चल रही अदालतों को बंद कर वहां पर स्कूल कॉलेज खोल देने चाहिए. सीएम योगी को बताया माफियाअबू आजमी के मुताबिक अदालतों के बंद होने के बाद सरकार को यहां प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को रोजगार के दूसरे साधन तलाशने के लिए कह देना चाहिए. वहीं, योगी सरकार में बाहुबलियों और माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर अबू आसिम आजमी ने सीएम योगी को ही सबसे बड़ा माफिया बताया है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी और जीत भी दर्ज करेगी.More Related News