सपने में मंदिर, भगवान या पूजा-पाठ करते हुए दिखना, देते हैं भविष्य में होने वाली इन घटनाओं के संकेत, जानें
ABP News
रात को सोते समय अक्सर सपने सभी को आते हैं. कुछ सपने याद रह जाते हैं और कुछ सपने हम भूल जाते हैं. कई बार जो सपने याद रहते हैं वो पूरा दिन दिमाग में चलते रहते हैं.
रात को सोते समय अकसर सपने सभी को आते हैं. कुछ सपने याद रह जाते हैं और कुछ सपने हम भूल जाते हैं. कई बार जो सपने याद रहते हैं वो पूरा दिन दिमाग में चलते रहते हैं. ऐसे में अगर अच्छे-बुरे सपनों के बारे में पहले से पता हो तो भविष्य में होने वाली घटनाओं को भापा जा सकता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपनों का संबंध भविष्य में होने वाली घटनाओं से होता है. आइए जानते हैं सपने में अगर सपने में पूजा पाठ, मंदिर और भगवान आदि देखने, तो उसका जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
सपने में दुर्गा मां का दिखना
More Related News