सपना पूरा करने के लिए Dharmendra ने छोड़ा था अमेरिका जाने का मौका, बालकनी में गुजारते थे रात
Zee News
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की फेहरिस्त में अगर धर्मेंद्र (Dharmendra) का नाम ना डाला जाए तो गलत होगा. एक्टर को आज के समय में भी कई कलाकार पूजते हैं. लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने कई पापड़ बेले हैं. अपने सपनों को सच करने के लिए उन्हें बालकनी तक में रहना पड़ा था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है. एक्टर ने फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में भी नजर आए थे. लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले धर्मेंद्र एक अमेरिकन ड्रिलिंग कंपनी के साथ काम करते थे. इतना ही नहीं, उन्हें अमेरिका जाने का भी ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकराते हुए मुंबई आने का फैसला किया था. यहां आकर एक्टर किराये की बालकनी में रहते थे.
धर्मेंद्र (Dharmendra) से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद उनके बेटे बॉबी देओल ने मैंस वर्ल्ड इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया था. बॉबी देओल ने पिता के बारे में कहा था, 'मैंने पापा की पहली फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’ देखी थी, जिसमें वह काफी कमजोर लग रहे थे. वह लंबे समय के संघर्षों के बाद फिल्मों में नजर आ रहे थे. दिनभर में केवल एक बार खाना खाते थे और निर्माताओं को तस्वीरें दिखाने के लिए मीलों दूर पैदल जाते थे.'