
सनोफी-GSK की कोविड वैक्सीन को तीसरे चरण के ट्रायल के लिए DCGI से मिली मंजूरी
ABP News
फ्रांसीसी फार्मा कंपनी सनोफी और उसके ब्रिटिश सहकर्मी जीएसके का लक्ष्य 2021 में एक अरब खुराक उत्पादन करना है.
मुंबई: डीजीसीआई ने सनोफी और ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन (जीएसके) को भारत में उनके कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के अध्ययन करने की मंजूरी दे दी है. भारत में कोविड वैक्सीन उम्मीदवार फार्मा दिग्गज ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. डबल-ब्लाइंड चरण-3 के अध्ययन में 18 साल की उम्र के 35,000 से अधिक स्वयंसेवक शामिल होंगे. ट्रायल का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ-साथ गंभीर बीमारी और स्पशरेन्मुख संक्रमण को कम करना है. सनोफी पाश्चर इंडिया की कंट्री हेड अन्नपूर्णा दास ने एक बयान में कहा कि भारत सनोफी पाश्चर के तीसरे चरण के अध्ययन में भाग ले रहा है, हमें जल्द ही देश में अध्ययन के लिए प्रतिभागियों का नामांकन शुरू करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, 'हम अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले महीनों और सालों में जैसे-जैसे वायरस विकसित होगा तो इसको रोकने के लिए क्या आवश्यक होगा. हमारा मानना है कि हमारा कोरोना एडजुवेंटेड, रीकॉम्बिनेंट वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है.'More Related News