![सनी लियोन जाना चाह रही थीं हिल स्टेशन, लेकिन भीड़ देख मुंह लटकाए आईं लौट- देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-07/ut380ko8_sunny-leone_625x300_12_July_21.jpg)
सनी लियोन जाना चाह रही थीं हिल स्टेशन, लेकिन भीड़ देख मुंह लटकाए आईं लौट- देखें Video
NDTV India
सनी लियोन (Sunny Leone Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी सीरीज की शूटिंग करती नजर आ रही हैं.
गर्मी का मौसम है और जला देने वाली गर्मी पड़ रही है. मॉनसून अभी तक आंखमिचौली खेल रहा है. ऐसे मे किसी का भी मन हिल स्टेशन पर जाने को करेगा. ऐसा ही कुछ काम में दिन रात व्यस्त रहने वाली सनी लियोन (Sunny Leone) के साथ भी हुआ. सनी लियोन ने भी हिल स्टेशन जाने का मन बनाया. बैग तक पैक कर लिया और निकल भी पड़ीं लेकिन हिल स्टेशन पर लोगों के हुजूम को देखकर उन्होंने जाने का मन बदल लिया और मुंह लटकाए लौट आईं. सनी लियोन (Sunny Leone Video) ने एक वीडियो शेयर किया है, उससे वह कुछ ऐसे ही एक्सप्रेशन दे रही हैं.More Related News