![सनी लियोनी ने 'मधुबन' गाने को लेकर विवाद पर क्या कहा?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/4F79/production/_122554302_p0bdrth7.jpg)
सनी लियोनी ने 'मधुबन' गाने को लेकर विवाद पर क्या कहा?
BBC
सनी लियोनी ने बीबीसी से बातचीत में इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी और कहा कि उन्हें विरोध करने वालों से फर्क नहीं पड़ता है.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के बाद म्यूज़िक कंपनी सारेगामा अभिनेत्री सनी लियोनी वाले अपने म्यूज़िक वीडियो 'मधुबन' में बदलाव कर रही है.
कंपनी ने गाने का पोस्टर मधुबन से बदलकर पनघट कर दिया है.
सनी लियोनी ने बीबीसी से बातचीत में इस मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी और कहा कि उन्हें विरोध करने वालों से फर्क नहीं पड़ता है.
उनसे बात कर रही हैं सुप्रिया सोगले.
वीडियो एडिटिंग: निमित वत्स
More Related News