
सनी लियोनी की अगली फिल्म से सामने आया पहला लुक, जैकी श्रॉफ का भी दिखा खतरनाक अंदाज
ABP News
एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव हैं और बैक टू बैक अपनी अगली फिल्म से जुड़ी झलकें शेयर कर रही हैं. अब आखिरकार फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ चुका है.
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में शुमार सनी लियोनी अपनी खूबसूरती और मासूमियत से अक्सर फैंस का दिल जीत लेती हैं. अपनी अदाकारी के दम पर लोगों के दिल में जगह बनाने वाली सनी लियोनी सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव हैं और बैक टू बैक अपनी अगली फिल्म से जुड़ी झलकें शेयर कर रही हैं. अब आखिरकार फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ चुका है.
दरअसल, सनी लियोनी ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म कोटेशन गैंग से अपना पहला लुक रिवील किया है. इस तस्वीर में उन्हें पहचान पाना आसान नहीं है. माथे पर बड़ी सी बिंदी, कटे हुए होंट और चेहरे पर खून के धब्बे देखकर यह कह पाना मुश्किल हो रहा है कि यह सनी लियोनी हैं. तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म में वह पदमा के किरदार में दिखेंगी. उन्होंने अपने साथ-साथ फिल्म के बाकी किरदारों की भी झलकें दिखाई हैं. फिल्म में उनके साथ दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे, जो मुस्तफा के रोल में होंगे. सनी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, 'लाइफ? .... हम्म.. लाइफ??? ये बस मरने के पहले है'.