![सनी देओल और सुनील शेट्टी ने जब एक साथ किया डांस, वायरल हुआ थ्रोबैक Video](https://c.ndtvimg.com/2020-10/9lpp30so_sunny-deol-and-suniel-shetty_625x300_23_October_20.jpg)
सनी देओल और सुनील शेट्टी ने जब एक साथ किया डांस, वायरल हुआ थ्रोबैक Video
NDTV India
सनी देओल (Sunny Deol) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का यह वीडियो उस समय का है, जब दोनों रेमो के शो डांस प्लस में पहुंचे थे.
सनी देओल (Sunny Deol) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) दोनों ही अपने एक्शन और डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं. अब दोनों कलाकार फिल्मों में पहले जितने एक्टिव तो नहीं रहते, लेकिन समय-समय पर अपने फैन्स को सरप्राइज देना नहीं भूलते. सनी देओल (Sunny Deol) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो में दोनों कलाकारों में डांस मुकाबला देखने को मिल रहा है.More Related News