
सना खान शौहर मुफ्ती अनस सैयद के मालदीव में यूं चिल करती आईं नजर, देखें Video
NDTV India
सना खान (Sana Khan) की मालदीव ट्रीप सोशल मीडिया पर छा गई थी.उनकी लेटेस्ट पोस्ट का फैंस को ब्रेसब्री से इंतजार रहा, तो चलिए लेकर चहते हैं सना की इस खूबसूरत जर्नी पर
कोरोना संक्रमण के आने के बाद लोग अधिकतर समय अपने घर पर ही बिता रहे हैं. वहीं संक्रमण के कम होते ही सरकार ने भी लॉकडाउन में ढील दे दी है. ऐसे में अधिकतर सेलेब्स की फेवरेट डेस्टीनेशन मालदीव रही. वहीं पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने भी मालदीव वेकेशन को भरपूर इंजॉय किया. सना खना इस ट्रिप पर शौहर मुफ्ती अनस सैयद के साथ गईं थीं. जहां से वे अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक शानदार पोस्ट शेयर करना नहीं भूलती थीं. वहीं फैंस को भी उनकी लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता था.More Related News