सनातन की डेंगू से तुलना पर घिरे I.N.D.I.A. के दल! जानें- उदयनिधि के बयान पर क्या बोले विपक्षी गठबंधन के नेता
AajTak
तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया-कोरोना जैसी बीमारी बता दिया. उदयनिधि के इस बयान पर साधु-संतों ने नाराजगी जताई और सियासी हमला भी तेज हो गया. हिंदू सेना ने दिल्ली में उदयनिधि के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. उदयनिधि का ये बयान तमिलनाडु से लेकर दिल्ली तक छा गया, बीजेपी ने उदयनिधि के बहाने पूरे विपक्ष को घेरने शुरू कर दिया.
विपक्षी गठबंधन 'INDIA' ने हाल ही में मुंबई में बैठक कर यह संदेश दिया कि वे एक हैं. इसके बाद राहुल गांधी और लालू यादव की एक वीडियो सामने आई जिसमें कि दो अलग-अलग दलों के नेताओं का तालमेल दिखा. लालू और राहुल डिनर बना रहे थे. इन तमाम वीडियो और बैठकों से यह संदेश देने की कोशिश हुई कि दलों के साथ दिल भी मिल रहे हैं. लेकिन यह पूरी कवायद वहां आकर बिखर गई जब DMK नेता के एक बयान से इन तमाम दलों ने पलड़ा झाड़ लिया. उस बयान को लेकर भाजपा ने 'इंडिया' पर निशाना साधा तो इंडिया के अनेकों दलों की राय अलग-अलग दिखीं. दरअसल लोकसभा चुनाव में अब 172 दिन बाकी हैं. ऐसे में हर पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और इन तैयारियों के बीच लगातार नए-नए बयानों से सियासी सरगर्मी बढ़ रही है. ऐसा ही एक बयान दिया है तमिलनाडु के पूर्व सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने, जिन्होंने सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया-कोरोना जैसी बीमारी बता दिया. उदयनिधि के इस बयान पर साधु-संतों ने नाराजगी जताई है. इसके अलावा सियासी हमला भी तेज हो गया. हिंदू सेना ने दिल्ली में उदयनिधि के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.
क्या था बयान?
इस देश में करीब अस्सी फीसदी लोग जिस सनातन संस्कृति को मानता है, जिस संस्कृति को वो पूजते हैं, जिस संस्कृति से उनका सरोकार है. उसी सनातन संस्कृति के खिलाफ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिनलाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने जहर उगला है. उदयनिधि ने कहा है कि सनातन धर्म डेंगू मलेरिया और कोरोना की तरह है जिसे खत्म कर देना चाहिए.
भाजपा ने उदयनिधि के साथ 'INDIA' को भी घेरा
उदयनिधि का ये बयान तमिलनाडु से लेकर दिल्ली तक छा गया, बीजेपी ने उदयनिधि के बहाने पूरे विपक्ष को घेरने शुरू कर दिया. गृहमंत्री अमित शाह ने भी जोरदार पलटवार किया. अमित शाह ने कहा कि उन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया है. इसके अलावा बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उदयनिधि के बहाने पूरे विपक्ष को घेर लिया. इस क्रम में भाजपा नेताओं ने पूरे इंडिया गठबंधन को भी आड़े हाथों लेने की कोशिश की. लेकिन इंडिया गठबंधन के अन्य दलों ने उदयनिधि के बयान से पलड़ा झाड़ा है.
कांग्रेस ने झाड़ा पलड़ा
काशी के ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की निचली अदालत में चल रहे सभी 15 मुकदमों को हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की हिंदू पक्ष की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ के सामने हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि कुछ याचिकाएं जिला जज के सामने हैं तो कुछ सिविल जज के सामने, ऐसे में एक ही मामले पर अलग-अलग कोर्टों से अलग-अलग आदेश आ रहे हैं.
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.