सनरूफ कार खरीदने का है प्लान, ये हो सकते हैं बेहतरीन विकल्प
ABP News
आज के दौर में सनरूफ कार खरीदना फैशन बन गया है. अधिकतर लोग कार में बैठकर खुला आसमान देखना चाहते हैं. इससे उन्हें कार के सफर का पूरा आनंद मिलता है.
नई दिल्ली: अगर आप इन दिनों कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सनरूफ कार आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकती है. देश में सनरूफ कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि तमाम कार निर्माता कंपनियां ज्यादा से ज्यादा कारों को सनरूफ वेरीएंट के साथ बाजार में पेश कर रही हैं. आज आपको कुछ ऐसी सनरूफ कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये तक है और ये बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं. Tata Nexonटाटा की नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जो इन दिनों सनरूफ कैटेगरी में काफी पसंद की जा रही है. इसका एक्सएम वैरीएंट सनरूफ के साथ बाजार में उपलब्ध है. इस कार की डिजाइन काफी बेहतरीन है. यह पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मिल रही है. पेट्रोल इंजन वाली कार 1.2 लीटर इंजन से लैस है, जो 120hp के साथ आती है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 8.50 लाख रुपये है.More Related News