सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी क्रिकेट छोड़कर खेलने लगे कोई खेल, वायरल हो रहा दिलचस्प वीडियो
ABP News
आईपीएल 2022 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें प्रियम गर्ग और अभिषेक एक गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
आईपीएल 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस बार टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हाल ही में हैदराबाद ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग एक खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों की आंखों पर पट्टी बंधी है और इन्हें एक टास्क दिया गया है. हैदराबाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा एक गेम खेल रहे हैं. इन दोनों की आंखों पर पट्टी बांधी गई है और उन्हें कुछ खाने की चीजे दी जा रही हैं. प्रियम और अभिषेक को इन चीजों को टेस्ट करके इनका नाम बताना है. इन्हें पपीता, अनानास, उत्तपम और टी केक के साथ-साथ और भी कई चीजें दी जाती हैं. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक और प्रियम इनमें से अधिकतर चीजों का सही नाम बता देते हैं.