'सदन की कार्यवाही रोकने का बहाना ढूंढ रहा विपक्ष', बोले अनुराग ठाकुर
AajTak
अनुराग ठाकुर ने कहा कि तीन राज्यों में चुनाव हारने के बाद विपक्ष सदन की कार्यवाही रोकने का बहाना ढूंढ रहा है. जबकि सदन के अध्यक्ष ने विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों से बात की है. उनके सुझाव लिए और सुरक्षा में सुधार का आश्वासन भी दिया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे संसद की सुरक्षा में चूक के मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके जरिए विपक्ष सदन की कार्यवाही रोकने का बहाना ढूंढ रहा है. केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री ने नजफगढ़ के एक स्कूल में ग्रामीण खेल आयोजनों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर यह टिप्पणी की.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि तीन राज्यों में चुनाव हारने के बाद विपक्ष सदन की कार्यवाही रोकने का बहाना ढूंढ रहा है. जबकि सदन के अध्यक्ष ने विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों से बात की है. उनके सुझाव लिए और सुरक्षा में सुधार का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि साफ समझ में आ रहा है कि विपक्ष राजनीति करने की कोशिश कर रहा हैं.
बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही सुबह के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे शुरू होते ही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. क्योंकि विपक्षी दलों ने संसद की सुरक्षा में लापरवाही के मामले को लेकर अपना विरोध जारी रखा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही रोककर जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से बचने की कोशिश कर रहा है.
वहीं दिल्ली कांग्रेस ने कहा कि 2 दिन से लोकसभा और राज्यसभा दोनों नहीं चल पाए हैं. सुरक्षा में चूक हुई तो गृहमंत्री से बयान की मांग की. सभी विपक्षी पार्टियों ने कहा कि गृहमंत्री इस मामले पर बयान दें. ये एक संसदीय परंपरा भी रही है कि मंत्री सदन के अंदर बयान देते हैं. लेकिन गृहमंत्री मीडिया को विस्तार से बयान देते हैं, लेकिन संसद के अंदर नहीं.
बता दें कि बुधवार के दिन संसद की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया था. इस दिन दो युवक दर्शक दीर्घा से लोकसभा चेंबर में कूद गए थे. जहां सदन की कार्यवाही चल रही थी. जबकि दो आरोपी संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके साथ ललित झा नाम का आरोपी भी था, जो हंगामे के बाद चारों आरोपियों के फोन लेकर भाग खड़ा हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.