सत्यपाल सिंह बोले- नोएडा के तर्ज पर हो रहा है बागपत का विकास, पीएम मोदी कर रहे हैं किसानों के कल्याण के लिए काम
ABP News
बीजेपी सासंद सत्यपाल सिंह ने किसान पंचायत के दौरान कहा कि मोदी पहले ऐसे हैं प्रधानमंत्री जो किसानों का कल्याण के लिए हर दिन काम हैं. इसके अलावा मैं बागपत का विकास नोएडा के तर्ज पर कर रहा हूं.
बागपत के बड़ौत शहर में कल दिल्ली-देहरादून इकॉनमी कॉरिडोर के मुआवजे के लिए किसान संघर्ष समिति की ओर से किसान पंचायत का आयोजन किया गया. इस किसान पंचायत में समस्याओं के समाधान के लिए कॉरिडोर में आने वाले प्रत्येक गांव में ग्राम सभा की ओर से पांच-पांच लोगों की कमेटी गठित की जाए, जो प्रशासन और एनएचएआइ के अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करने में सहयोग करे. इस दौरान बीजेपी सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह ने रालोद का नाम लिए बिना ही उसपर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि बच्चों को अपराधी बनाने का काम गया है. उन्हें यह सिखाया है कि बूथ कैप्चरिंग कैसे करो, आज भी कुछ लोग दिमागी रूप से इनके गुलाम है ऐसे लोग इधर उधर, घूम रहे हैं सरकार बना सकते हैं पर आपके लिए कुछ कर नहीं सकते हैं. समय रहते समझो और बच्चों का भविष्य बनाओ.
नोएडा के तरह हो रहा है बागपत का विकास