
सत्यजीत रे को भारत का सबसे महान फ़िल्मकार क्यों कहा जाता था?-विवेचना
BBC
सत्यजीत रे की जन्मशताब्दी के मौक़े पर रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं, सत्यजीत रे के जीवन से जुड़े कुछ ख़ास प्रसंगों को.
सत्यजीत रे उन फ़िल्मकारों में से थे, जिन्हें न सिर्फ़ भारत बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्धि मिली. दुनिया भर में अपना लोहा मनवा चुके सत्यजीत रे ने 1976 में पहली बार प्रेमचंद की कहानी 'शतरंज के खिलाड़ी' नाम की अपनी पहली हिंदी फ़िल्म बनाई थी. उनकी जन्मशताब्दी के मौक़े पर रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं, सत्यजीत रे के जीवन से जुड़े कुछ ख़ास प्रसंगों को. वीडियोः रसेल फ़ज़ल वीडियो एडिटिंगः देवाशीष कुमारMore Related News