
सतीश पूनिया बोले- राजस्थान में वर्तमान परिस्थितियां मध्यावधि चुनाव की ओर कर रही इशारा
ABP News
पूनिया ने कहा कि मंगलवार को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राज्य में वर्तमान परिस्थितियां मध्यावधि चुनाव की ओर इशारा कर रही हैं. पूनिया ने कहा कि राज्य में नौकरशाह कांग्रेस सरकार पर हावी है. कांग्रेस नेता नारायण सिंह के जरिए दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूनिया ने कहा, 'राज्य में वर्तमान परिस्थितियां मध्यावधि चुनाव की ओर इशारा कर रही हैं. कांग्रेस पूरी तरह कमजोर हुई है. ऐसा लगता है कि नैतिक रूप से कमजोर हो चुकी सरकार ज्यादा लंबी नहीं चलेगी.'More Related News