
सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी को बताया ब्राह्मण विरोधी पार्टी, बोले- जनता को किया जा रहा है गुमराह
ABP News
बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलन करने का एलान कर ब्राह्मणों को रिझाने का काम किया है. कौशांबी में सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी को ब्राह्मण विरोधी पार्टी बताते हुए सावधान रहने को कहा है.
kaushambi BSP Prabuddha Sammelan: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा और तरक्की को लेकर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी को ब्राह्मण विरोधी पार्टी बताया. साथ ही ब्राम्हण समाज के लोगों को ये भी बताया कि उनका हित सिर्फ बहुजन समाज पार्टी में ही है. क्योंकि, वर्ष 2007 के चुनाव में जब ब्राह्मण समाज के लोग भारी संख्या में जीतकर विधानसभा पहुंचे तो बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन्हें उचित सम्मान दिया था. कैबिनेट मंत्री के अलावा दर्जा प्राप्त मंत्री भी तमाम लोगों को बनाने का काम किया था. जनता को गुमराह कर रही है बीजेपी सतीश चंद्र मिश्रा ने आगे कहा कि बीजेपी भगवान श्री राम के नाम पर राजनीति करती है. क्योंकि, बीजेपी के पास चुनाव जीतने के के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवान को चुनाव लड़ाने का काम कर रही है. जबकि, भगवान श्रीराम ने रामराज्य की स्थापना की थी. ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर बीजेपी देश की भोली-भाली जनता को गुमराह कर राजनीति कर रही है.More Related News