सतीश चंद्र मिश्रा ने BSP को बताया ब्राह्मणों का हित करने वाली पार्टी, बोले- अकेले लड़ेंगे चुनाव
ABP News
सतीश चंद्र मिश्रा ने सुल्तानपुर में कहा है कि बीएसपी विधानसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी. उन्होंने ये भी कहा कि ब्राह्मणों का हित करने वाली बहुजन समाज पार्टी ही है.
Satish Chandra Mishra Sultanpur Visit: विधानसभा चुनाव पास आते ही राजनीतिक पार्टियों में गतिविधियां तेज हो गई है. सियासी दल मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के प्रयास में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आज सुल्तानपुर पहुंचे और प्रबुद्ध विचार गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए. बीएसपी ब्राह्मणों का हित करने वाली पार्टी है प्रबुद्ध विचार गोष्ठी में लोगों को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों का हित करने वाली बहुजन समाज पार्टी ही है. लिहाजा, आने वाले विधानसभा चुनाव में लोग एकजुट हों और इसी के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से अनुरोध करें. मीडिया से रूबरू हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ की जनता परेशान है, उसे न्याय दिलाने के लिए रणनीति बनाकर हम चुनाव मैदान में उतरेंगे.More Related News