सतीश कौशिक: हमारा अपना कैलेंडर ही नहीं रहा…
The Wire
स्मृति शेष: कलाकार के लिए ज़रूरी है वो अपनी रूह पर किरदार का लिबास ओढ़ ले. किरदार दर किरदार रूह लिबास बदलती रहे, देह वही किरदार नज़र आए. सतीश कौशिक को ये बख़ूबी आता था.
(मंज़र एक)
तारीख़ 9 मार्च 2023 द फिल्मी कैलेंडर शो, सीज़न- 2 एपिसोड- 38 टाइटल सॉन्ग चलता है- (आवाज़ जानी पहचानी है ) आरजे की आवाज़ आती है (गाते हुए )- चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी, तूने क़दर ना जानी रामा
(शो का टाइटल )
जी हां दुनिया को अपने ठेंगे पर रखता ये है आपका अपना सतीश कौशिक!! शो शुरू हो गया है, द फिल्मी कैलेंडर शो सीज़न- 2
More Related News