
सड़क पर बच्चों से घिरी Nora Fatehi ने ऐसे हिलाई कमरिया, नन्हें शैतानों ने भी खूब दिया कंपटीशन, देखें Video
ABP News
नोरा की एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो बच्चों के कहने पर सड़क पर ही उनके हिट गाने कमरिया पर डांस करती नज़र आ रही हैं. खास बात ये है कि नन्हें नन्हें शैतान भी उन्हें जबरदस्त कंपटीशन दे रहे हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) को बच्चों से बहुत प्यार है इसलिए वो बच्चों की फरमाइश को कभी नहीं टालती. फिर चाहे वो फरमाइश सड़क के बीचों बीच क्यों न हो. नोरा की एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो बच्चों के कहने पर सड़क पर ही उनके हिट गाने कमरिया पर डांस करती नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि नन्हें नन्हें शैतान भी उन्हें जबरदस्त कंपटीशन दे रहे हैं. A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)More Related News