![सड़क पर फल-सब्जियों की तरह 30 करोड़ का सोना-चांदी ठेले पर!](https://c.ndtvimg.com/2021-08/b9vpkjc_gold-silver-on-cart-chandni-chowk-delhi_625x300_15_August_21.jpg)
सड़क पर फल-सब्जियों की तरह 30 करोड़ का सोना-चांदी ठेले पर!
NDTV India
आपने शीर्षक बिल्कुल सही पढ़ा है. 30 करोड़ रुपये के सोना-चांदी ठेले पर. यह हैरान करने वाली कहानी आजकल दिल्ली के चांदनी चौक में बहुत आसानी से देखी जा सकती है. ठेले पर सोना-चांदी को फल, सब्जी की तरह लादकर कूचा महाजनी की दुकानों पर पहुंचाया जा रहा है. लेकिन ये कोई शौक़िया नहीं, मजबूरन है. दरअसल दिल्ली के चांदनी चौक का कूचा महाजनी देश का सबसे बड़ा सराफा बाजार है जहां थोक में सोना चांदी का कारोबार होता है.आप जानते ही हैं कि लाल किला से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक के 1.3 किलोमीटर की मुख्य सड़क को NMV यानी No Motorised Vehicle घोषित कर दिया गया है जहां सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक कोई भी मोटर वाहन प्रवेश नहीं कर सकता.
आपने शीर्षक बिल्कुल सही पढ़ा है. 30 करोड़ रुपये के सोना-चांदी ठेले पर. यह हैरान करने वाली कहानी आजकल दिल्ली के चांदनी चौक में बहुत आसानी से देखी जा सकती है. ठेले पर सोना-चांदी को फल, सब्जी की तरह लादकर कूचा महाजनी की दुकानों पर पहुंचाया जा रहा है. लेकिन ये कोई शौक़िया नहीं, मजबूरन है. दरअसल दिल्ली के चांदनी चौक का कूचा महाजनी देश का सबसे बड़ा सराफा बाजार है जहां थोक में सोना चांदी का कारोबार होता है.More Related News