
सड़क पर तेज गाड़ी भगाने वाले हो जाएं सावधान! इस नए सिस्टम में झट से कटेगा चालान और DL हो जाएगा रद्द
Zee News
Traffic rules: भारत में गाड़ियों की रफ्तार काफी ज्यादा होती है. लोग कैमरे देखकर गाड़ी धीमी कर लेते हैं लेकिन फिर उसके बाद स्पीड पकड़ लेते हैं. ऐसे में अब ये नया सिस्टम उन्हें ये करने से रोकेगा.
नई दिल्ली: अगर आप भी सड़क पर तेज गाड़ी चलते हैं तो सावधान हो जाएं. सड़क दुर्घटनाओं को कंट्रोल करने के लिए अब पुलिस नया कदम उठा रही है. अब तेज गाड़ियों को रोकने के लिए अथॉरिटीज और पुलिस सड़कों और हाईवे पर स्पीड डिटेक्टिंग कैमरा लगा रहे हैं. यानी अगर अब आपने तेज गाड़ी गाड़ी चलाई तो झट से वो कैमरे में कैद हो जाएगा और आप पर कार्रवाई हो जाएगी.
दरअसल, इन हाइटेक कैमरों को हमेशा के लिए पोल पर फिक्स कर दिया जाएगा. इस दौरान अगर कोई गाड़ी तेजी से आएगी ये स्पीड कैमरा इसका पता लगाकर पुलिस को जानकारी दे देंगे. इसकी विशेषता यह है कि इनका इस्तेमाल रोड पर कहीं भी किया जा सकता है. तो अब आपकी गाड़ी पर पुलिस की पैनी नजर होगी.