![सड़क पर चाय बेच रहा कपिल के शो का हिस्सा रह चुका ये स्टार, सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/522dce2de1af9ff38386b26a5cc81896_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सड़क पर चाय बेच रहा कपिल के शो का हिस्सा रह चुका ये स्टार, सामने आया वीडियो
ABP News
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भले ही कपिल का शो छोड़ चुके हों, लेकिन उनके निभाए हुए 'गुत्थी' और 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' के किरदार लोग आज तक नहीं भूले हैं.
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भले ही कपिल का शो छोड़ चुके हों, लेकिन उनके निभाए हुए 'गुत्थी' और 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' के किरदार लोग आज तक नहीं भूले हैं. लोग आज भी इंतज़ार कर रहे हैं सुनील कब फिर से उस शो का हिस्सा बनेंगे. खैर सुनील कब वापस आएंगे...या आएंगे भी या नहीं ये तो वक्त बताए, लेकिन कमेडियन सोशल मीडिया के जरिए जरूर फैंस से जुड़े रहते हैं.
सुनील सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहते हैं. अपनी वर्सेटिलिटी के लिए पहचाने जाने वाले कॉमेडियन फैंस को गुदगुदाने के लिए अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जो चर्चा में आ जाता है. सुनील को हर रूप में देखना फैंस को काफी पसंद है, वहीं एक्टर भी फैंस को खुश करने का कोई मौक नहीं छोड़ते. जैसे हाल ही में सुनील ने फिर कुछ ऐसा किया है जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.