
सड़क दुर्घटना में XUV700 की बढ़िया सुरक्षा का दिखा नमूना, आनंद महिंद्रा ने की सराहना
NDTV India
ग्लोबल एनकैप 5-स्टार रेटेड SUV को हाईवे पर तेज गति से एक बस से टकराते हुए देखा गया था.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिंद्रा एक्सयूवी700 का तमिलनाडु ट्रांसपोर्ट बस से टकराने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. MotoWagon द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सफेद रंग की XUV700 हाईवे पार कर रही एक बस से आमने-सामने टकराती दिख रही है. टक्कर से बचने के लिए एसयूवी समय पर धीमा नहीं हो सकी. हालांकि, एसयूवी की तेज गति के बावजूद, कार का केबिन काफी हद तक क्षतिग्रस्त नहीं हुआ इसके बोनट का अधिकांश हिस्सा टूटने के बावजूद अंदर बैठे यात्री भी सुरक्षित थे. First, I'm grateful that the passengers were unhurt. Safety is the predominant design objective in all our vehicles. This news item reinforces that philosophy.I'm grateful to our team for walking the talk in their designs & I hope this inspires them to rise even further https://t.co/bkSXxJT4U4