
सड़कें धंस रहीं, दीवारों से रिस रहा पानी और दिलों में पसरा खौफ....जोशीमठ में आंखों के सामने उजड़ रहे आशियाने
AajTak
Joshimath Sinking Row: दीवारें दरकने और जमीन धंसने के बाद सरकार अब एक्शन में है. शनिवार को हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद 3 लोगों की स्पेशल टीम बनी. कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है. वहीं, नेशनल थर्मल पावर प्लांट (NTPC) और निर्माण के कामों को रोक दिया गया है.
उत्तराखंड के जोशीमठ में 11 और परिवारों को शनिवार को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. शहर में दरार से प्रभावित घरों की संख्या बढ़कर 603 हो गई है. लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या होगा जोशीमठ का? क्या होगा उन परिवारों का जो अपना आशियाना टूटते देख रहे हैं? जोशीमठ का यही दर्द देखने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. अलग-अलग हिस्सों का जायजा लिया. स्थानीय लोगों से बातचीत की. जहां लोगों ने अपना दर्द मुख्यमंत्री के साथ साझा किया.
दरअसल, दीवारें दरकने और जमीन धंसने के बाद सरकार अब एक्शन में है. शनिवार को हुई हाईलेवल मीटिंग के बाद 3 लोगों की स्पेशल टीम बनी. कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट किया गया है. वहीं, एनटीपीसी और निर्माण के कामों को रोक दिया गया है.
दरारें रोज़ चौड़ी हो रहीं
उधर, जो लोग अपने घर में रह रहे हैं, उनको पूरी-पूरी रात नींद नहीं आ रही. जिनके घरों में दरारें आ चुकीं हैं या जमीन का हिस्सा धंस गया है, वो लोग अपना आशियाना छोड़कर पलायन कर चुके हैं. लोगों की चिंता इसलिए बढ़ रही है कि जोशीमठ के इन इलाकों में जमीन पर पड़ रहीं दरारें रोज़ चौड़ी होती जा रही हैं. 25 से ज्यादा घरों की दीवारों में काफी चौड़ी दरारें आने के बाद से लोगों ने अपने घर खाली कर दिए हैं.
मारवाड़ी इलाके में दहशत
सबसे ज्यादा कहर मारवाड़ी इलाके में देखा जा रहा है. यहां कई जगह जमीन के अंदर से मटमैले पानी का लगातार रिसाव तेज होता जा रहा है. हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट कॉलोनी की दीवारों को फाड़कर पानी का बहाव बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं, खेतों में पानी के बुलबुले निकल रहे हैं. दो दिन पहले ही मारवाड़ी इलाके के पास जेपी कॉलोनी में अचानक पानी का बहाव तेज होने से लोग सहम गए. जोशीमठ के रविग्राम, गांधीनगर, मनोहरबाग, सिंघाधर वार्ड में भूस्खलन की सबसे ज्यादा घटनाएं देखी जा रही हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. लाडो लक्ष्मी योजना के लिए ₹5000 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. विश्व बैंक की मदद से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया.

ऑपरेशन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने खुलासा किया था कि विद्रोही अफगानिस्तान में बैठे उनके आकाओं के साथ संपर्क में थे. उन्होंने कहा, 'हमारे पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि इन हमलों की साजिश सीमा पार अफगानिस्तान से रची जा रही है.'

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले राजनीति गरमाई. बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि कोई समस्या है तो डीएम और एसएसपी से संपर्क करें.

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल के बहाने केंद्र सरकार में अहम सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी दी है कि अगर उन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया तो जब तक दुनिया है, तब तक भारत के मुसलमान ये बात याद रखेंगे. उधर, JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कह दिया है कि ये सिर्फ राजनीतिक विरोध है. अभी बिल आया भी नहीं है, लेकिन विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है.

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दो अन्य की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान पंथ लाल चंद्र (43) के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूरों के नाम रामकिशन चंद्र (35) और शिव दास (25) बताए जा रहे हैं. रविवार शाम करीब 5:45 बजे तीनों मजदूर दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई कर रहे थे.