'सठिया गए, शर्म करो, उम्र का असर, अंतिम समय'... माफी मांगने से पहले नीतीश को सुनने पड़े ये कठोर शब्द
AajTak
महिलाओं को लेकर विवादित बयान देने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 24 घंटे बीतने से पहले ही उस पर माफी भी मांग ली और कहा कि मैं शर्म महसूस कर रहा हूं. हालांकि माफी मांगने से पहले उन्हें विपक्षी नेताओं और महिला विधायकों द्वारा 'सठिया गए, शर्म करो, उम्र का असर, अंतिम समय' जैसे कई कटु शब्द भी सुनने पड़े.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं पर दिए शर्मनाक बयान के बाद अब इस पर माफी मांग ली है. मंगलवार को बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए सीएम नीतीश ने महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान दिया था.
विपक्षी पार्टी बीजेपी और महिला नेताओं के भारी विरोध के बाद उन्होंने अपने बयान को वापस लेते हुए उस पर माफी मांग ली है. हालांकि माफी मांगने से पहले उन्हें 'सठिया गए, शर्म करो, उम्र का असर, अंतिम समय' जैसे कठोर शब्द भी सुनने पड़े
किसी ने कहा उनका दिमाग सठिया गया है तो किसी ने कहा कि उन पर उम्र का असर हो रहा है. एक महिला विधायक ने कहा कि महिलाओं के प्रति जो उनका सम्मान है वो उनके व्यवहार में दिखता नहीं है. एक महिला विधायक ने तो ये तक कह दिया कि जो शब्द वो महिलाओं के लिए प्रयोग कर रहे हैं, उनका दिमाग सठिया गया है, वो मुख्यमंत्री पद पर रहने लायक व्यक्ति नहीं हैं. बीजेपी की एक और विधायक ने कहा कि उनका उम्र अब सलट (खत्म) गया है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
बयान पर तीखी आलोचना होने के बाद बुधवार को विधानसभा पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले मीडिया के सामने जाकर अपने दिए गए बयान पर माफी मांगी. उसके बाद सदन में जाकर उन्होंने कहा कि अगर उनके द्वारा कही गई बातों से किसी को दुख हुआ है तो वो माफी मांगते हैं और खुद पर शर्म महसूस करता हूं, उन्होंने कहा मैं खुद अपनी निंदा करता हूं.
नीतीश के सदन में पहुंचते ही विपक्षी नेताओं ने हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. बीजेपी नेता, 'नीतीश कुमार शर्म करो, शर्म करो' के नारे लगाने लगे. ये देखकर नीतीश कुमार ने कहा, मैं खुद पर शर्म महसूस करता हूं, मेरी बात किसी को गलत लगी तो इसके लिए माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं. दुख प्रकट करता हूं. इस दौरान नीतीश कुमार के आगे कुर्सी उठाकर भी दिखाई गई.
बीजेपी के नारों पर उन्होंने कहा, 'आप कह रहे हैं मुख्यमंत्री शर्म करें, मैं ना सिर्फ शर्म कर रहा हूं, मैं इसके लिए दुख प्रकट कर रहा हूं. अपनी सारी चीजों को वापस लेता हूं. हम महिलाओं के पक्ष में हैं.'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.