
सज धज के एयरपोर्ट जाना क्यों है जरूरी? Kareena Kapoor Khan और Sonakshi Sinha ने बयां किया दर्द
ABP News
Sonakshi Sinha Interview: करीना (Kareena) ने सोनाक्षी (Sonakshi) से पूछा कि उन्होंने पहली बार कब सबसे ज्यादा इंडीपेंडेंट फील किया? इस पर सोनाक्षी ने बताया कि जब वो पहली बार अकेले ट्रैवल कर रही थी...
Sonakshi Sinha Interview: सही कहा है किसी ने कई बार दूर से अच्छी दिखने वाली जिंदगी अच्छी नहीं होती. बॉलीवुड इंडस्ट्री और इसकी चकाचौंध भी ऐसी ही है. हर एक स्टार की जिंदगी दुनिया के सामने सुपर ग्लैमरस होती है. लेकिन कई बार पब्लिक डोमेन में रहने के चलते इन स्टार्स को घुटन भी होने लगती है. व्हाट विमेन वांट (What Women Want) के जरिए सोशल टॉपिक्स पर स्टार्स के साथ टॉक शो करने वाली करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक बार स्टार्स की इंडिपेंडेंस और फैन की एक्सपेक्टेशंस पर शो किया, जिसमें गेस्ट बनकर आई थीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha). इस दौरान करीना से सोनाक्षी से काफी सारी बाते कीं.
करीना (Kareena) ने सोनाक्षी (Sonakshi) से पूछा कि उन्होंने पहली बार कब सबसे ज्यादा इंडीपेंडेंट फील किया. तब एक्ट्रेस ने बताया कि क्योंकि वो हमेशा अपने शूट में बिजी रहती हैं और उनके साथ हर जगह पूरी टीम जाती हैं, लेकिन एक बार जब उन्होंने पहली बार फ्लाइट में अकेले ट्रैवल किया तो वो खुद को और कॉन्फिडेंट फील करने लगी थी.