
'सचिन वाजे वसूली कर रहा था और अनिल देशमुख अनजान थे?' शिव सेना ने की अपनी ही सरकार के गृहमंत्री की खिंचाई
NDTV India
सामना के अपने साप्ताहिक कॉलम रोखठोक में शिवसेना नेता संजय राउत ने सवाल पूछा कि आख़िर एक API लेवल के अधिकारी सचिन वाजे को इतने अधिकार किसने दिए? यही जाँच का विषय है. राउत ने लिखा है, “पुलिस आयुक्त, गृहमंत्री, मंत्रिमंडल के प्रमुख लोगों का दुलारा व विश्वासपात्र रहा वाजे महज एक सहायक पुलिस निरीक्षक था. उसे मुंबई पुलिस का असीमित अधिकार किसके आदेश पर दिया गया?
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में खींचतान दिखने लगी है. सरकार की अगुवाई कर रही मुख्य पार्टी शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में अपनी ही सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख की खिंचाई की गई है. आज के सामना के संपादकीय पेज पर 'रोख ठोक' लेख में लिखा गया हा कि अनिल देशमुख को गृहमंत्री का पद दुर्घटनावश मिल गया है. इसके अलावा यह भी सवाल उटाए गए हैं कि मुंबई पुलिस आयुक्तालय में बैठकर सचिन वाजे वसूली कर रहा था और गृह मंत्री को इस बारे में जानकारी नहीं होगी?More Related News