सचिन वाजे पर शिकंजा : मीठी नदी से मिली नंबर प्लेट वाली कार का CCTV एनआईए के हाथ लगा
NDTV India
मीठी नदी से गोताखोरों को कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और कार की नंबर प्लेट मिली है.एनआईए ने नदी से राउटर, कंप्यूटर कार्टेज और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं. डीवीआर को ठाणे में उस हाउसिंग सोसाइटी से हटा दिया गया था, जहां सचिन वाजे रहता था.
Sachin Vaze Case : मीठी नदी से मिले इको कार के नंबर प्लेट वाली कार की चोरी का सीसीटीवी जांच एजेंसी NIA के हाथ लगा है. जांच एजेंसी को शक है कि ये कार भी सचिन वाजे के कहने पर चुराई गई थी.औरंगाबाद में रहने वाले कार के मालिक विजय नाड़े के मुताबिक 16 नवंबर को उनकी कार घर से नजदीक सड़क पर से चोरी हो गई थी. सचिन वाजे की हिरासत की अवधि 7 अप्रैल को समाप्त हो रही है, ऐसे में उसे दोबारा कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है. देखना होगा कि आगे एनआईए सचिन वाजे की हिरासत मांगती है या उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है.More Related News