
सचिन वाजे केस : NIA को अब एक 'मिस्ट्री वुमन' की तलाश, कैश काउंटिंग मशीन के साथ दिखी थी
NDTV India
NIA ने गुरुवार को मीरा रोड के लक्ष्मी पार्क परिसर में सेवन इलेवन इमारत के एक मकान में तलाशी ली थी, जानकारी है यह तलाशी उस मिस्ट्री वुमन को लेकर हुई जो बड़े पांच सितारा होटल में सचिन वाजे के साथ देखी गई थी.
अंबानी धमकी केस काफी लंबा-चौड़ा खिंचता दिख रहा है. मामले में जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टीगेशन टीम (NIA) मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आरोपी सचिन वाजे को हिरासत में लेने का बाद हर लिंक की जांच कर रही है. अब जानकारी है कि NIA को एक मिस्ट्री वुमन की तलाश है.More Related News