
सचिन वाजे की पोस्टिंग मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के आदेश पर हुई थी : रिपोर्ट
NDTV India
सचिन वाजे की हैंडराइटिंग में लिखे 3 पेज के लेटर में अनिल देशमुख के साथ सेना के मंत्री अनिल परब पर भी उससे एक मामले के सेटलमेंट के एवज में 50 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है.
Mukesh Ambani bomb scare case : मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के गृह विभाग को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें खुलासा हुआ है कि सचिन वाजे (Sachin Waze) की क्राइम ब्रांच में नियुक्ति खुद तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Param Bir Singh) ने कराई थी और वाजे उन्हे सीधे रिपोर्ट किया करता था. एसीपी संजय पाटिल ने भी मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर क्राइम को दिए जवाब में वसूली की बात होने से इनकार किया है. गौरतलब है कि रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर लावारिस कार में विस्फोटक रखने के मामले में सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया था.उसके बाद मनसुख हिरेन की हत्या और अन्य मामलों में भी उसकी संलिप्तता पाई गई.More Related News