सचिन वाज़ेः बर्खास्तगी से दोबारा बहाली तक, जानिए इस कुख्यात पुलिसवाले की पूरी कहानी
AajTak
16 साल की बर्खास्तगी के बाद सचिन वाज़े को नौकरी वापस किसने दी? किसके कहने पर दी? क्या शिवसेना की सिफ़ारिश पर नौकरी वापस की गई? अगर हां, तो शिवसेना का वो नेता कौन है? या तब के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का ये फैसला था? क्या नौकरी के लिए सचिन वाज़े ने 2 करोड़ रुपये दिए?
एक शख्स जिस पर कत्ल का इल्जाम है. जिसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी हो. जिस पर अदालत में कत्ल का मुकदमा अभी जारी है. मुकदमें का फैसला होना अभी बाकी है. ऐसे कत्ल के आरोपी शख्स को पुलिस की वर्दी दोबारा कैसे पहनाई जा सकती है? सचिन वाज़े को लेकर यही सवाल उठ रहा है. क्योंकि उसके खिलाफ हत्या का मामला अभी भी अदालत में है. तो क्या उसने 2 करोड़ रुपये देकर नौकरी वापस हासिल की? या फिर उसकी बहाली के पीछे बड़े-बड़े नेता और आला अफसर शामिल थे? 16 साल की बर्खास्तगी के बाद सचिन वाज़े को नौकरी वापस किसने दी? किसके कहने पर दी? क्या शिवसेना की सिफ़ारिश पर नौकरी वापस की गई? अगर हां, तो शिवसेना का वो नेता कौन है? या तब के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का ये फैसला था? क्या नौकरी के लिए सचिन वाज़े ने 2 करोड़ रुपये दिए? तो क्या ये पैसे अनिल देशमुख ने लिए? कत्ल के एक आरोपी को वापस पुलिस में नौकरी कैसे दी जा सकती है? वो आरोपी जिसका केस अब भी अदालत में चल रहा हो. जो 16 साल तक पुलिस फोर्स से बर्खास्त रहा हो. उसे अदालत का फैसला आने से पहले ही कानूनन वापस पुलिस में नौकरी दी जा सकती है क्या?More Related News