
सचिन तेंदुलकर से लेकर रामचरण तक हैदराबाद फॉर्मूला ई रेस में इन मशहूर हस्तियों ने शिरकत की
NDTV India
2013 के बाद से भारत की पहली बड़ी FIA समारोह ने कुछ बड़े नामों की उपस्थिति के साथ कुछ स्टार पावर को आकर्षित किया.
हैदराबाद फॉर्मूला ई रेस में शनिवार को ट्रैक पर कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, जब डीएस पेंस्के के ड्राइवर जीन-एरिक वर्गेन ने दो साल में अपनी पहली जीत हासिल की, जबकि डीएस टीम ने इस सीज़न में ट्रैक पर कुछ आवश्यक अंक बनाए और रेस अंत तक एक रोमांचक बनी रही, इस दौरान दर्शकों की उपस्थिति के अलावा समारोह में बहुत सारे सिलेब्रिटी भी मौजूद थे.
More Related News