सचिन तेंदुलकर बोले- खिलाड़ी को उसका बैकग्राउंड नहीं बल्कि मैदान पर प्रदर्शन पहचान दिलाता है
NDTV India
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का मानना है कि खेलों में किसी खिलाड़ी को उसकी पृष्ठभूमि नहीं बल्कि मैदान पर प्रदर्शन पहचान दिलाता है. सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक तेंदुलकर ने कई रिकार्ड अपने नाम करने के बाद 2013 में संन्यास ले लिया था
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का मानना है कि खेलों में किसी खिलाड़ी को उसकी पृष्ठभूमि नहीं बल्कि मैदान पर प्रदर्शन पहचान दिलाता है. सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक तेंदुलकर ने कई रिकार्ड अपने नाम करने के बाद 2013 में संन्यास ले लिया था. तेंदुलकर ने कहा, ‘‘जब भी हम ड्रेसिंग रूप में प्रवेश करते हैं तो वास्तव में यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से आये हैं. आप देश के किस हिस्से से आये हैं और आपका किससे क्या संबंध है. यहां सभी के लिये समान स्थिति होती है. '' उन्होंने ‘अनएकेडमी' का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद पीटीआई-भाषा से वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘‘खेल में मैदान पर आपके प्रदर्शन के अलावा किसी अन्य चीज को मान्यता नहीं मिलती है.'' तेंदुलकर ने कहा कि खेल नयी पहल से लोगों को एकजुट करता है.More Related News