![सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर परिचित कराया अपना नया पार्टनर, प्रशंसकों को भा गया](https://c.ndtvimg.com/2021-07/4cr8l5hg_sachin-tendulkar-twitter_625x300_18_July_21.jpg)
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर परिचित कराया अपना नया पार्टनर, प्रशंसकों को भा गया
NDTV India
सचिन का हालिया यह रूप यह भी बताता है कि वह अपने परिवार और दोस्तों का कितना ज्यादा ख्याल रखते हैं. चाहे टीम इंडिया का नया सदस्य हो या कोई पुराना या किसी और खेल या व्यवसाय से जुड़ी कोई प्रतिभा, सचिन न तो उसकी हौसलाअफजायी में कोई कसर बाकी छोड़ते हैं, न ही किसी का जन्मदिन भूलते हैं.
पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट छोड़ने के बाद के जीवन का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. खासकर कोरोनाकाल में सचिन का अलग ही रूप देखने को मिला है. पिछले एक साल के भीतर सचिन ने घर पर ही कभी ट्रेनिंग करते, कभी योगा तो कभी किचन में अपनी पसंद का भोजन बनाने की तस्वीरें अपने चाहने वालों से सोशल मीडिया पर साझा की हैं. सचिन का हालिया यह रूप यह भी बताता है कि वह अपने परिवार और दोस्तों का कितना ज्यादा ख्याल रखते हैं. चाहे टीम इंडिया का नया सदस्य हो या कोई पुराना या किसी और खेल या व्यवसाय से जुड़ी कोई प्रतिभा, सचिन न तो उसकी हौसलाअफजायी में कोई कसर बाकी छोड़ते हैं, न ही किसी का जन्मदिन भूलते हैं.More Related News