सचिन तेंदुलकर ने विशेष खिलाड़ियों के लिए मांगा समर्थन
NDTV India
तेंदुलकर ने कहा, ‘उनकी जीवन यात्रा से हमें सीख मिलती है कि महिलाएं और पुरुष अपने जुनून, प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ क्या कर सकते हैं और हम सभी के लिये प्रेरणा का काम कर सकते हैं.’उन्होंने कहा कि पैरालंपिक में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करना जरूरी है भले ही परिणाम कुछ भी रहे.
अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने पैरा खिलाड़ियों को ‘वास्तविक जीवन के नायक' करार देते हुए देशवासियों से तोक्यो पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की. पैरालंपिक खेल मंगलवार से शुरू होंगे. तेंदुलकर ने सोमवार को बयान में कहा, ‘यह पैरालंपिक खेलों का समय है और मैं सभी भारतीयों से तोक्यो खेलों में भाग ले रहे देश के 54 खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील करता हूं.'More Related News