
सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना तो क्रिकेटरों ने ट्वीट कर ऐसे की स्वास्थ्य होने की कामना, भज्जी बोले- पाजी जल्दी.."
NDTV India
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हुए कोरोना पॉजिटिव तो क्रिकेटरों ने ट्वीट कर उनको जल्द स्वास्थ होने की शुभकामनाएं ट्वीट के जरिए दी. हाल ही में तेंदुलकर रोड सेफ्टी विश्व सीरीज में खेलते हुए दिखे थे और अपनी टीम को विजेता बनाया था.
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के कोविड-19 (COVID-19 Test) में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पूर्व भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी. तेंदलुकर ने बताया कि वह घर पर पृथक-वास कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव है. तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था. हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है.More Related News