
सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ पठान को भी हुआ कोरोना, खुद को किया सेल्फ क्वारंटीन
NDTV India
भारतीय पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) हुए हैं. यूसुफ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. बता दें कि क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कोरोना संक्रमित हुए हैं
भारतीय पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) हुए हैं. यूसुफ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. बता दें कि क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. सचिन के बाद अब यूसुफ का भी कोरोना पॉजिटिव होना चिंता का विषय है. गौरतलब है कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज में यूसुफ पठान भी तेंदुलकर के साथ खेलते हुए दिखे थे. सचिन और यूसुफ इस सीरीज में इंडिया लैजेंड्स की टीम के सदस्य रहे थे. यूसुफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और लिखा कि, वो कोरोना संक्रमित हुए हैं, कोविड टेस्ट में पता चला है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. यह जानने के बाद मैंने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है. यूसुफ ने अपने ट्वीट में उन लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने की बात कही है जो लोग उनके संपर्क में आए हैं.More Related News