
सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान, कहा- WTC फाइनल में गलत बॉलिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरा था भारत
ABP News
सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी संयोजन में गलती की. और साथ ही रविंद्र जडेजा से कम गेंदबाजी कराना भी उस पर भारी पड़ा.
Sachin Tendulkar on WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 23 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया. न्यूजीलैंड ने इस मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की. बारिश से बाधित इस टेस्ट का नतीजा छठे दिन निकला. दरअसल, आईसीसी ने इस ऐतिहासिक मुकाबले में एक रिजर्व डे रखा था. भारत ने इस मैच में तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर्स के साथ उतरा था. वहीं इंग्लैंड ने चार तेज़ गेंदबाज और एक तेज बॉलिंग ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया था. भारत की हार के बाद से कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा था कि भारत मौसम और पिच को देखते हुए गलत बॉलिंग कॉम्बीनेशन के साथ उतरा था. अब इस लिस्ट में 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी संयोजन में गलती की. और साथ ही रविंद्र जडेजा से कम गेंदबाजी कराना भी उस पर भारी पड़ा.More Related News