
सऊदी में फंसा बरेली का युवक, वीडियो जीरी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वतन वापसी की लगाई गुहार
ABP News
उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाले रुकसान नाम का युवक आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए साऊदी गया लेकिन अब 4 साल बाद उसने भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है.
उत्तर प्रदेश: बरेली का रहने वाला एक युवक आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए साऊदी गया लेकिन अब उसने भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. साल 2017 में पैसा कमाने और मां-बाप का सहारा बनने वाले इस शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विदेश मंत्रालय से वीडियो जारी कर वतन वापस बुलाए जाने की बात की है. दरअसल खूब पैसा कमा कर अपने मां-बाप को भेजेने और उनका सहारा बनने के लिए साऊदी गया था. उसे वहां नौकरी तो मिल गई लेकिन सेलरी नहीं मिली. वहीं सेलरी मांगने पर उसे यातनाएं दी जाने लगी. अब उस युवक ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है.More Related News