सऊदी ने कहा- मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज़ को कम रखना सही, नींद में खलल पड़ने की शिकायत की गई थी
ABP News
सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री का कहना है कि आदेश लोगों की शिकायतों के जवाब में था. लोगों का कहना था कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर की तेज आवाज से बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी होती है.
मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज को प्रतिबंधित करने वाले आदेश का सऊदी अरब प्रशासन ने बचाव किया है. उसने कहा है कि ये मामला अत्यधिक शोर के बारे में शिकायतों से प्रेरित था. इस्लामिक मामलों के मंत्रालय का कहना है कि लाउडस्पीकर की आवाज को 'अधिकतम आवाज के एक तिहाई से ज्यादा' नहीं होना चाहिए. मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज कम रखना सही-सऊदी अरबMore Related News