सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का तुर्की दौरा क्या एक मजबूरी है?
BBC
तुर्की के विदेश मंत्री ने पुष्टि की है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इस महीने में तुर्की का दौरा करेंगे. तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन के सऊदी अरब के दौरे के बाद क्या मोहम्मद बिन सलमान का तुर्की जाना मजबूरी है?
तुर्की के विदेश मंत्री मेवलूत चावूशोगलू ने बताया है कि आने वाले समय में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के तुर्की दौरे को लेकर सहमति बनी है.
हालांकि यह अभी तक साफ़ नहीं है कि मोहम्मद बिन सलमान का यह दौरा कब होगा.
चावूशोगलू ने तुर्की के सरकारी मीडिया से कहा, "सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का तुर्की का दौरा इस महीने वास्तव में होने जा रहा है, हम आने वाले समय में इस पर सहमत हुए हैं."
उन्होंने बताया है कि वो सऊदी विदेश मंत्री के साथ उनके आगामी दौरे की तारीख़ तय करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के साथ तनावपूर्ण संबंधों को सामान्य करने की दिशा में तुर्की काम कर रहा है.