
सऊदी अरब: विदेशी मुसलमानों को मिली उमरा करने की इजाजत, 10 अगस्त से हो रही शुरुआत
ABP News
दुनिया भर के मुसलमान 10 अगस्त से उमरा कर सकेंगे. हज और उमरा कमेटी के सदस्य हानी अली अल हरीरी ने पुष्टि की है. श्रद्धालु 6 हजार एजेंसियों और 30 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए यात्रा की बुकिंग करवा सकेंगे.
सऊदी अरब की मीडिया ने जानकारी दी है कि अधिकारियों ने इस साल दुनिया भर के मुसलमानों को भी उमरा की इजाजत देने का फैसला किया है. दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए उमरा की शुरुआत 10 अगस्त से होगी. हज और उमरा कमेटी के सदस्य हानी अली अल हरीरी ने सरकारी अल अरबिया टीवी से पुष्टि की है कि उमरा की इच्छा रखनेवाले दुनिया भर में करीब 6 हजार एजेंसियों और 30 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए यात्रा की बुकिंग करवा सकेंगे. दुनिया भर के मुसलमानों को उमरा की इजाजतMore Related News