सऊदी अरब: रेगिस्तान में नखलिस्तान बनाने की निओम परियोजना पर विवाद क्यों है?
BBC
सऊदी अरब का निओम शहर 500 अरब डॉलर का प्रोजेक्ट है. ये देश के उस विजन 2030 का हिस्सा है, जिसमें उसकी अर्थव्यवस्था का दारोमदार तेल खनन से हटाने का फैसला किया गया है.
अंधेरे में चमकते समुद्र तट. रेगिस्तान से भरे शहर में अरबों की तादाद में पेड़. हवा में उड़ती ट्रेनें. नकली चांद. साथ ही कारों और कार्बन से मुक्त शहर, जो रेगिस्तान में एक सीधी रेखा में 170 किलोमीटर लंबा बसा है.
यह सब निओम शहर में होगा. नियोम फ्यूचरिस्टक इको शहर होगा, जो सऊदी अरब के पर्यावरण लक्ष्य के हिसाब से बनाया जाएगा.
इसके विज्ञापन में इसे आने वाले कल का आदर्श शहर कहा जा रहा है. ऐसा शहर, जहां मानवता धरती के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बगैर आगे बढ़ेगी.
निओम शहर 500 अरब डॉलर का प्रोजेक्ट है. यह सऊदी अरब के उस विजन 2030 का हिस्सा है, जिसमें उसकी अर्थव्यवस्था का दारोमदार तेल खनन से हटाने का फैसला किया है.
निओम का पूरा क्षेत्रफल 26,500 वर्ग किलोमीटर का होगा. निओम के डेवलपर दावा कर रहे हैं इसक क्षेत्रफल कुवैत या इसराइल से भी बड़ा होगा.