
सऊदी अरब में संगीत समारोहों पर आख़िर महिलाएं क्यों खड़े कर रही हैं सवाल
BBC
सऊदी अरब में 2017 से पुरुषों और महिलाओं के एक साथ किसी समारोह में भाग लेने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है. फिर महिलाओं की चिंता क्या है.
सऊदी अरब की राजधानी रियाद के बाहरी इलाक़े में बीते रविवार को चार दिनों तक चले MDLBeast के 'साउंडस्टॉर्म' संगीत समारोह का समापन हो गया.
इस समारोह को मध्य पूर्व का सबसे बड़ा संगीत समारोह बताया जा रहा है.
आयोजकों का दावा है कि इन चार दिनों में कुल सात लाख से अधिक दर्शकों ने इस समारोह में शिरक़त की. इसमें सबसे ज़्यादा भागीदारी युवा पुरुषों और महिलाओं की रही.
इस समारोह के आयोजकों ने दावा किया है कि आयोजन स्थल पर यौन हिंसा सहित अन्य किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को रोकने के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए थे.
हालांकि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कई स्थानीय और विदेशी महिलाओं ने कैमरे के सामने शिकायत की है कि उनके साथ कार्यक्रम के दौरान उत्पीड़न की घटनाएं हुईं.