
सऊदी अरब में इस बार के हाजियों की लिस्ट जारी, जानें कितने देशों के लोग
BBC
सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय ने कहा है कि हज के लिए जिन लोगों को अनुमति दी गई है, उनमें कई देशों के लोग हैं. हालाँकि ये लोग सऊदी अरब में ही रहते हैं.
सऊदी अरब ने इस साल हज करने के लिए, जिन 60 हज़ार लोगों के नाम को चुना है, उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है. सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के हवाले सऊदी प्रेस एजेंसी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. अल अरबिया न्यूज़ के मुताबिक़ मंत्रालय ने कहा है कि हज के लिए जिन लोगों को इजाज़त दी गई है, उनमें 150 देशों के लोग हैं. ये लोग सऊदी अरब में रहते हैं. इस बार जो लोग हज चाहते थे, उनके आवेदन दाखिल करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा दी गई थी. कुल 558,270 लोगों ने अपना आवेदन भरा था. आवेदकों में 59 फ़ीसदी पुरुष और 41 फ़ीसदी महिलाएं थीं. हज के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के समय कई बातों का ध्यान रखा गया है. जैसे उनकी उम्र और क्या वे इससे पहले कभी हज गए हैं या नहीं. सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक़ इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का भी ख़ास ध्यान रखा गया है.More Related News