सऊदी अरब 'पाकिस्तान की परवाह किए बिना' क्यों आ रहा है भारत के क़रीब
BBC
इस हफ़्ते सऊदी अरब का कोई सेना प्रमुख पहली बार भारत दौरे पर आया. क्या ये खाड़ी के देशों को लेकर भारतीय विदेश नीति में आ रहे बड़े बदलाव का एक और संकेत है?
सऊदी अरब के सेना प्रमुख इस सप्ताह भारत के दौरे पर आए. तीन दिन का उनके इस दौरे को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि ये किसी सऊदी सेना प्रमुखा का पहला भारत दौरा था.
इससे ठीक तीन साल पहले सऊदी अरब के 'क्राउन प्रिंस' मुहम्मद बिन सलमान जब अपने पहले भारत के दौरे पर आए थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए ख़ुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत गर्मजोशी से गले लगाकर किया.
मोहम्मद बिन सलमान का ये दौरा सिर्फ़ एक औपचारिकता नहीं थी बल्कि इससे कई संदेश सामरिक और कूटनीतिक हलकों में जा रहे थे. मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के रक्षा मंत्री भी हैं.
और, फिर कुछ ही महीनों के बाद, यानी वर्ष 2019 के अक्तूबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सऊदी अरब के दौरे पर गए.