सऊदी अरब पाकिस्तान की करेगा मदद, उसके बैंक में रखेगा अरबों डॉलर और देगा तेल - उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
सऊदी अरब पाकिस्तान को हर महीने 10 करोड़ डॉलर का तेल उधार देगा जिस पर पाकिस्तान को 3.8 फ़ीसद ब्याज देना होगा.
आर्थिक तंगी से गुज़र रहे पाकिस्तान की मदद के लिए सऊदी अरब आगे आया है. अख़बार जंग के अनुसार पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए समझौते के अनुसार सऊदी अरब पाकिस्तान के स्टेट बैंक में एक साल के लिए तीन अरब डॉलर रखेगा और इसके बदले में पाकिस्तान उसे चार फ़ीसद सालान ब्याज देगा.
इसके अलावा सऊदी अरब पाकिस्तान को हर महीने 10 करोड़ डॉलर का तेल उधार देगा जिस पर पाकिस्तान को 3.8 फ़ीसद ब्याज देना होगा. दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते को पाकिस्तान की कैबिनेट ने भी मंज़ूरी दे दी है.
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि 19 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह तक पाकिस्तान के पास केवल 22.7 अरब डॉलर विदेशी रिज़र्व मौजूद है. स्टेट बैंक के पास क़रीब 16 अरब डॉलर है जबकि दूसरे बैंकों के पास क़रीब छह अरब डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार है. विदेशी क़र्ज़ को चुकाने के कारण पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में इस हफ़्ते कमी देखी गई.
वित्तीय मामलों में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सलाहकार के प्रवक्ता मुज़म्मिल असलम ने कहा कि अगले दो महीने में पाकिस्तान को तीन विदेशी स्रोतों से क़रीब सात अरब डॉलर मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सात अरब डॉलर आ जाने के बाद पाकिस्तान को आयातित वस्तुओं का बिल चुकाने में जो दबाव है उसे कम करने में काफ़ी मदद मिलेगी.
मरियम किस हैसियत में सरकारी मीडिया सेल चलाती रहीं: इमरान ख़ान