सऊदी अरब पहुँचे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान
BBC
अमेरिका में जो बाइडन के सत्ता में आने के बाद से मध्य-पूर्व में हालात बदल रहे हैं. इस बदलते माहौल में क्या पाकिस्तान और सऊदी अरब एक बार फिर एक दूसरे का हाथ थामेंगे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान सात मई से लेकर 9 मई तक सऊदी अरब के दौरे पर हैं. ये दौरा ऐसे वक़्त हो रहा है जब दोनों देशों के बीच रिश्ते तल्ख़ है. माना जा रहा है इमरान ख़ान के इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर हो सकते हैं. सालों से पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक तौर पर मज़बूत रिश्ते रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में कुछ क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर दोनों के बीच के द्विपक्षीय रिश्तों में तनाव बढ़ा है और दोनों के गठबंधन पर भी ख़तरा मंडरा रहा है. दोनों के बीच तनाव का पहला संकेत साल 2015 में मिला जब यमन में हो रही सैन्य कार्रवाई में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना में शामिल होने के लिए पाकिस्तान ने अपनी सेना भेजने से इनकार कर दिया. बाद में आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाली इस्लामी सैन्य गठबंधन में पाकिस्तान के सेना भेजने की सहमति के बाद दोनों के बीच रिश्तों में थोड़ा सुधार आया.More Related News