![सऊदी अरब ने कहा, मस्जिदों के लाउडस्पीकर को कम रखना सही](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/289B/production/_118759301_067cbb10-30fd-4832-a56f-594daa170ad6.jpg)
सऊदी अरब ने कहा, मस्जिदों के लाउडस्पीकर को कम रखना सही
BBC
सऊदी अरब प्रशासन ने कहा कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज़ को 'अधिकतम आवाज़ के एक तिहाई से ज़्यादा' नहीं होना चाहिए.
सऊदी अरब प्रशासन ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज़ को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों का बचाव किया है. सऊदी प्रशासन ने कहा है कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर को कम रखना सही है. सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉक्टर अब्दुल लतीफ़ बिन अब्दुल्ला अज़ीज़ अल-शेख ने पिछले सप्ताह ही इन प्रतिबंधों की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज़ को 'अधिकतम आवाज़ के एक तिहाई से ज़्यादा' नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा था कि लोगों से लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद यह निर्णय किया गया है. उन्होंने बताया था, "उन्हें ऐसी भी शिकायतें मिलीं, जिनमें कुछ अभिभावकों ने लिखा कि लाउडस्पीकर की तेज़ आवाज़ से उनके बच्चों की नींद ख़राब होती है."More Related News